नए साल में AI पर खर्च बढ़ाएगी Meta, 2025 में 65 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान
नए साल में AI पर खर्च बढ़ाएगी Meta, 2025 में 65 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संबंधी गतिविधियों पर 60-65 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 24 जनवरी को यह जानकारी दी। टेक कंपनियों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकाइयों को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है। इस तरह कंपनी द्वारा 2025 में कैपिटल एक्सपेंडिचर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बीते साल यानी 2024 में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 38-40 अरब डॉलर रहा था
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संबंधी गतिविधियों पर 60-65 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 24 जनवरी को यह जानकारी दी। टेक कंपनियों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकाइयों को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है। इस तरह कंपनी द्वारा 2025 में कैपिटल एक्सपेंडिचर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बीते साल यानी 2024 में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 38-40 अरब डॉलर रहा था।
मेटा के इस ऐलान से दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 2025 के दौरान AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 80 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया था। इसके अलावा, अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल में AI इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधि को लेकर 500 अरब डॉलर के निवेश की पहल की है, जिसमें OpenAI, ऑरेकल, सॉफ्टबैंक और दुबई की इकाई MGX पार्टनर्स हैं।
जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'यह एक शानदार प्रयास है और आने वाले वर्षों में इससे हमारे कोर प्रोडक्ट्स और बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. इनोवेशन की गुंजाइश बनेगी और अमेरिका टेक्नोलॉजी लीडरशिप का दायरा बढ़ेगा।' मेटा ने अक्टूबर 2024 में कहा था कि साल 2025 में कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर खर्चों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, सर्वर, डेटा सेंटर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ने के कारण यह अनुमान पेश किया गया था।
जुकरबर्ग का कहना था कि कंपनी की AI संबंधी कोशिशों के लिए 'गंभीर इंफ्रास्ट्रक्चर' की जरूरत है, लिहाजा कंपनी इस सेगमेंट में बड़े पैमाने पर निवेश जारी रखेगी। मेटा के पोस्ट ने अपनी पोस्ट में कंपनी द्वारा किए जा रहे निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Comments
Post a Comment